शातिर मोटर सायकल चोर गिरोह बालाघाट थाना लालबर्रा पुलिस की गिरफ्त में

 शातिर मोटर सायकल चोर गिरोह बालाघाट थाना लालबर्रा पुलिस की गिरफ्त में




बालाघाट, लालबर्रा। पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट श्री समीर सौरभ व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट श्री विजय डाबर के एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविंद श्रीवास्तव पुलिस वारासिवनी के निर्देशन में जिले में बड् रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में पुलिस द्वारा टीम का गठन  किया गया एवं सूचना तब सक्रिय किया दिनांक 1 फरवरी 2023 को लालबर्रा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति संदिग्ध मोटर सायकल से लालबर्रा की ओर आ रहे है। जिन्हें अभिरक्षा में लेकर वाहन की तस्दीक व पूछताछ की गयी, जिनके द्वारा उक्त मोटर सायकल जिला सिवनी से चोरी करना स्वीकार किया गया जो नशीम उफ नस्शू पिता मोहम्मद खान, निशार अली पिता रूस्तम अली एवं जाकिर खान पिता सफीक खान के पास से तीन चोरी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 41(1+2) द.प्र.स.379,34 भादवि का इस्तगाशा पंजीबद्ध कर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने सांथी ईश्वदयाल पिता साधुलाल ठाकरे जाति पवार उम्र 20 वर्ष निवासी गड्ढा मोहल्ला वार्ड नं 02 ग्राम अमोली थाना लालबर्रा एवं अमन पिता राजेन्द्र अवधिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमोली के साथ मिलकर थाना लालबर्रा क्षेत्र से अलग दिनाकों में मोटर सायकिल चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से कोई अन्य मोटर सायकिल जप्त कीमतों करीबन 4 लाख रूपये जप्त कर थाना लालबर्रा के अप.क्र.36/23, 40/23, 42/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया। 

इस तरह कुल 10 मोटर सायकल आरोपियों से जप्त की गयी है जिनकी कीमत 4 लाख रूपये है जप्त किये गये वाहनों में से 3 वाहन चोरी के प्रकरण थाना लालबर्रा बालाघाट मे दर्ज है। 7 मोटर सायकल एवं एक पेंचिस को इस्तगाशा क्र 01/23 धारा 41(1+4) सीआरपीसी 379,34 आईपीसी में जप्त किया गया है। जिनमें से जप्तशुदा 5 मोटर सायकल एवं 1 पेंचिस आरोपियों द्वारा जिला सिवनी से चोरी करना स्वीकार किये है।

सराहनीय भूमिका

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी लालबर्रा अमित भावसार, उनि गौरव शर्मा, प्रभार 53 गजेन्द्र पडवार, प्रआर 969 गजेन्द्र पटले, आर 575 मनोज गुर्जर, आर, 202 सुनील बिसेन, आर 1274 राकेश कुल्हाड़े आर.1475 कपिल बघेल, आर 209 तारेन्द्र बिसेन आर 438 हेमंत बसेने की भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.