" उमा श्री " से विभूषित हुए संगीत साधक ललित कानतोड़े
उमा श्री फाउंडेशन के तत्वावधान में द्वय दिवसीय " उमा स्मृति समारोह " विगत तीन - चार फरवरी को अनुपम सदन, प्रेम नगर बालाघाट में नितांत आत्मीय परिवेश में सम्पन्न हुआ! प्रथम चरण में स्थानीय भटेरा चौकी के राजदरबार की महिला मंडली ने सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया! जब कि द्वितीय चरण में संगीत साधक ललित कानतोड़े के सुरीले भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई! इस द्वय दिवसीय उमा स्मृति समारोह में नगरपालिका परिषद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी,अभय सेठिया, महेंद्र सुराना, जितेन्द्र तिवारी, अशोक मिश्रा, ब्रजेश हजारी, सुभाष गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्तियों ने महिलामंडली को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया, जबकि दूसरे दिन " ललित- भजनांजली समारोह में में संगीत साधक - गायक ललित कानतोड़े को "उमा श्री " सम्मान से विभूषित किया गया! ललित कानतोड़े एवं संगीतकारों दिव्यांश पारधी और बंशकार जी को शाॅल- पुष्प से सम्मानित किया गया!
उमा श्री फाउंडेशन के संरक्षक सदस्य अभय सेठिया ने सभी सम्मानित कलाकारों- अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि उमाश्री फाउंडेशन ने त्रयवर्षीय उमा श्री फैलोशिप देव व्रत पाराशर को प्रदान की है, जबकि वर्ष २०२२-२३ की उमा श्री फैलोशिप आर्या भव्यानी सिंह के नाम की घोषणा की गयी है!