सीएम ने की एसपी समीर सौरभ के कार्यो की प्रशंसा

 सीएम ने की एसपी समीर सौरभ के कार्यो की प्रशंसा



बालाघाट। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को भोपाल से कमिश्रर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक की कांफे्रस ली। जिसमें 1 फरवरी को पुलिस महानिर्देशक ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति रखी। बैठक में सीएम शिवराज बालाघाट पुलिस के कार्यो से बेहद प्रसन्न हुये। बालाघाट के पुलिस कप्तान समीर सौरभ के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अन्य जिलो के पुलिस अधीक्षकों से भी अपेक्षा जताई कि वे भी इसी तरह कार्य करे। इस कांफे्रंस में सीएम ने सुरक्षा बलों विशेषकर बालाघाट पुलिस, विसबल तथा हॉकफोर्स के द्वारा नक्सल उन्मूलन को लेकर किये गये ऐतिहासिक कार्यवाही को लेकर भी खूब सराहना की।

कब कहा दी सेवाएं

2016 बैच के आईपीएस अफसर समीर सौरभ के बारे में आपको बताये कि प्रोवेशन अवधि  में वे रीवा सीएसपी रहे है। जबकि उज्जैन और ग्वालियर में बतौर एडिशन एसी सेवाएं दी। छतरपुर कमाण्डेड 10वी बटालियन सागर तथा इसके उपरांत हॉकफोर्स बालाघाट के एसपी भी रहे है। 30 जनवरी 2022 को उन्होंने बालाघाट पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाला और इसके बाद कुछ महीनों तक उनका कामकाज सामान्य था। लेकिन जब कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये उन्होंने कसावट प्रारंभ की तो एक के बाद एक ऐसे अनगिनत कार्य है जो बालाघाट पुलिस की सफलता और कानून व्यवस्था की मजबूती में जुड़ते चले गये।

नक्सल उन्मूलन अभियान की सफलता पर बढ़ाया हौसला

बात की जाये नक्सल उन्मूलन अभियान की तो लगभग 32 वर्षो से बालाघाट जिला नक्सली गतिविधियों से जुझता रहाा है वर्ष 2022 में एसपी समीर सौरभ का ही कार्यकाल है जब नक्सलियों से लोहा लेते हुए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की गई। इस वर्ष कुल 6 नक्सलियों को ढेह किया गया जिसमें 2 डीवीसीएम रैंक के नक्सली मारे गये इन पर करीब 1 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था। जबकि पहलाा मौा रह जब इन नक्सलियो के पास से एक 47 रायफल बरामद की गई। इस कार्यवाही ने ना सिर्फ नक्सलियों को खदेडऩे का काम किया है बल्कि हॉकफोर्स जिला पुलिस बल के जवानों में उत्साह भी बढ़ाया है।

डबल मनी को लेकर बालाघाट में प्रदेश की पहली कार्यवाही

चिटफंड से जुड़े मामले अक्सर सामने आते रहते है, बालाघाट जिले में कम समय में रूपयों को डबल करने का जाल फैल चुका था, वर्ष 2019 में इन गतिविधियों पर रोकथाम एवं कार्यवाही के लिये भारत सरकार वित मंत्रालय का अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम कानून बनाया गया। जिसके तहत एसपी समीर सौरभ ने बालाघाट जिले में चल रहे डबल मनी के खेल का खुलासा करते हुए इसके प्रमुख सूत्राधारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, माननीय न्यायालय में अभी यह केस चल रहा है जिसकी कई परते खुली है और कई खुलती जा रही है। मप्र में इस कानून से जुड़ी पहली कार्यवाही बालाघाट में हुई सी को लेकर कांफे्रस में सीएम शिवराज ने एसपी समीर सौरभ बालाघाट पुलिस के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सराहना की साथ ही इस बैठक में सीएम ने यह भी कहा कि सभी जिले के एसपी से इसी प्रकार दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा है ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।

एसपी के कार्यो से गदगद हुए सीएम शिवराज

एसपी समीर सौरभ द्वारा बालाघाट जिले की कमान संभालने के बाद कम समय में ही किये गये कार्यो की फहरिस्त काफी लम्बी है, इसमें ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा भी जड़ जाता है जिस पर भी छापेमारी की गई, प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली साथ ही जनजागरूकता अभियान भी बड़े पैमान पर हुए है। यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिये ऑनलाईन चालान, बीते दिनों हाईवे चौकी गर्रा का शुभारंभ भी उम्दा कार्यो की बानगी है। इसके अलावा चोरी के मामलों मे गिरोह को पकडऩा भी है। कहा जा सकता है कि एसपी समीर सौरभ की कप्तानी में जिला बल, हॉकफोर्स के जवानों में साहस बढ़ा है तथा एसपी की कार्यकुशलता को देखते हुए कानून के प्रहरियों के घोष वाक्य देशभक्ति जनसेवा के अनुरूप अपेक्षा भी यही है जिसका लाभ जिले, प्रदेश की जनता को यूं ही मिला रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.