शोपीस बने लाखों के ट्राफिक सिग्नल

 शोपीस बने लाखों के ट्राफिक सिग्नल



बालाघाट। शहर की सुंदरता को बढ़ाने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने शहर में ट्राफिक सिग्नल तो लगाए गए, लेकिन लगने के कुछ समय बाद से ही यह ट्राफिक सिग्नल बंद होकर शोपीस बने हुए हैं। बताया गया कि शासन प्रशासन की अन्य व्यवस्थाओं और योजनाओं की भांति इस सिग्नल व्यवस्था को भी प्रशासनिक लापरवाही का ग्रहण लग गया है। कारण यहीं है बंद होने के महिनों बाद भी इन्हें सुचारू किए जाने न कोई पहल की जा रही है और न ध्यान दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बढ़ते वाहनों से बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र के काली पुतली चौक व हनुमान चौक में वर्ष 2017 में करीब 13 लाख की लागत से यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। इसके बाद इन सिग्नलों का पालन हो सके इसके लिए जेब्रा क्रासिंग भी तैयार की गई। कुछ दिनों तक काली पुतली चौक पर इस व्यवस्था के तहत यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से करवाई गई। वहीं हनुमान चौक में लगने के बाद एक बार भी इस व्यवस्था का उपयोग नहीं हो पाया।

शोपीस बने हुए सिग्नल

नगरपालिका से जुड़े जानकारों की माने तो 2017 में इन सिग्नलों का टेंडर इंदौर की इलेक्ट्रो एंड कंपनी को दिया गया था। लेकिन इनके लगने के बाद शहर की जनता को इसका लाभ मिल पाता, इसके पूर्व ही सिग्नल बंद पड़ गए। नगरपालिका को इसके मेंटेनेंस का जिम्मा था, लेकिन जिम्मेदारों ने इस कार्य को ठीक तरह से नहीं निभा पाए। परिणाम यह रहा है कि वर्तमान समय में ये सिग्नल महज शोपीस के तौर पर ही दिखाई दे रहे हंै। वहीं इसे दोबारा से सही तरीके से सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर भी ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

बिगड़ रही यातायात व्यवस्था

सिग्नलों के चालू नहीं होने का खामियाजा इन चौक चौराहों से गुजरने वालों को उठाना पड़ रहा है। वाहन चालक फर्राटे वाहन दौड़ते हुए इन चौराहों को क्रास करते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीर और आस पास के दुकानदार वाहन निकलने की राह ताकते देखे जाते हैं। सिग्नल नहीं होने से खासकर स्कूली समय में इन चौराहों में भारी भीड़ आवाजाही रहती है। ऐसे में पैदल स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर काली पुतली चौक में जाम की स्थिति रहने से अवंतीबाई चौक और भटेरा रोड तक तक में जाम की स्थिति निर्मित होते देखी जा सकती है।

सिग्नलों के लगने से खासकर फर्राटा भरने वाले वाहनों से कुछ हद तक राहत मिलती थी। वहीं स्कूली बच्चों और राहगीरों को भी चौराहे पार करने में दुर्घटना का खतरा नहीं रहता था। नपा को इनकी ओर ध्यान देना चाहिए।

रामेश्वर लिल्हारे, जागरूक युवा

इन चौराहों के क्षेत्रफल और ट्राफिक व्यवस्था के मान से यहां ट्राफिक सिग्नल को सही नहीं ठहराया जा सकता है। सिग्नलों के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू होने के बजाए और बाधित है। इस लिहाज से यहां से सिग्नलों का हटा दिया जाना ही उचित कदम होंगे।

अजय परिहार, सदस्य सडक़ सुरक्षा समिति

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.