14 अप्रैल बोधिसत्व डॉ.बाबा साहब आम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होगें जिले के कार्यकर्ता

 14 अप्रैल बोधिसत्व डॉ.बाबा साहब आम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होगें जिले के कार्यकर्ता

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान


बालाघाट। धम्म संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया जिला शाखा बालाघाट की आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 19 मार्च को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे जी की अध्यक्षता में तथा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष चरनदास ढेंगरे जी के मुख्यातिथ्य में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलता डोंगरे, प्रदेश सचिव आर.के.कठाने, प्रदेश कार्यालय सचिव राजकपूर कामडे जी के विशेष आतिथ्य में तथा जिले के विभिन्न तहसील व नगर शाखा के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। सामुहिक त्रिशरण पंचशील ग्रहण करने के बाद बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें वर्ष 2023 बोधिसत्व डॉ.बाबा साहब आंबेडकर जयंती समारोह महु इंदौर में प्रदेश स्तरीय होने जा रही है। उसमें जिले के पदाधिकारी शामिल होगें एवं आर्थिक रूप से सहयोग भी करेगें। संस्था के जिला शाखा एवं सभी तहसील शाखाओं के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष प्रतिमाह धम्मदान जमा करेगें। सभी उपस्थित साथियों ने माह मार्च का धम्मदान बैठक में जमा करा दिया गया है। प्रदेश शाखा से प्राप्त लक्ष्य समान रूप से सभी तहसीलो को प्रदाय किये गये। जिसमें श्रामनेर, बोद्धाचार्य, महिला उपासिका प्रशिक्षण, अंद्धश्रद्धा निर्मूलन ,व्यक्तित्व विकास, समता सैनिक दल, बालक/बालिका संस्कार, युवक/युवती धम्म प्रशिक्षण आदि प्रशिक्षण शिविरों के टारगेट वितरित किये। सभी तहसीलों को प्रतिमाह 4-4 ग्रामीण शाखाओं का गठन/पुर्नगठन का लक्ष्य प्रदाय किया गया। माह अप्रैल में तहसील शाखा वारासिवनी व लालबर्रा के पुर्नगठन करने का निश्चय किया गया। सभी शाखाओं को सदस्यता अभियान हेतु सदस्यता बुके वितरित की गई। बाबा साहब की जयंती समारोह में महु इंदौर जाने हेतु बस की व्यवस्था की गई है। जो भी साथी जाना चाहते है निर्धारित धम्मदान देकर अपनी सीट सुरक्षित कर लेवे। जिला शाखा में रिक्त जिला सचिव पद पर वारासिवनी निवासी पृथ्वीराज चौरे जी की नियुक्ति की गई। बैठक के अंतिम सत्र में आर.के.कठाने प्रदेश सचिव, लांजी के अध्यक्ष बी.आर रामटेके, महासचिव अशोक नागदेवे, जिला सचिव पृथ्वीराज चौरे का उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने  फुलमालाओं से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष  ढेंगरे जी ने सभी से धम्म संस्था के माध्यम से आदर्श बौद्ध समाज के निर्माण हेतु निष्ठा से कार्य कर सहयोग करने की अपील की है। बैठक में बालाघाट तहसील अध्यक्ष चंद्रशेखर रामटेके, लांजी अध्यक्ष बी.आर.रामटेके,महासचिव अशोक नागदेवे, किरनापुर अध्यक्ष दुरेन्द्र सावनकर, उपाध्यक्ष गौतम भिमटे, बैहर अध्यक्ष आर.डी.देशभ्रतार, वारासिवनी अध्यक्ष आर.डी.बंसोड उपा.सुनील घोडेसवार, लालबर्रा संयोजक श्रीराम हुमनेकर, बालाघाट नगर अध्यक्ष सुधा मेश्राम, शीलरत्न बंसोड समता सैनिक दल प्रभारी सहित जिला शाखा एवं समस्त शाखाओं के पदाधिकारी शामिल थे।

एस.एल.रंगारे,जिलाध्यक्ष,बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.