उर्स मुबारक हजरत छोटे पिया सरकार 19 मार्च को

उर्स मुबारक हजरत छोटे पिया सरकार 19 मार्च को



बालाघाट। हजरत छोटे पिया की बेटी कमरून अम्मा साहब जी, हजरत छोटे पिया सरकार के दरबार में 19 मार्च, दिन रविवार को उर्स मुबारक आयोजित किया गया है। जिसमें 19 मार्च, दिन रविवार को रात 8 बजे से लंगर व कव्वाली का भी कार्यक्रम रखा गया है। इस कव्वाली में अरशद कव्वाल होंगे। उर्स बालाघाट बूढ़ी हजरत छोटे पिया की दरगाह आई टी आई के पीछे आयोजित होंगा। जो भी व्यक्ति बाबा के उर्स से  दिल से सहयोग देना चाहता है वे अपनी धन राशि 9370939869 नंबर पर गुगलपे पर जमा कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.