20 मार्च को मुख्य मंत्री श्री चौहान का लांजी आगमन

 20 मार्च को मुख्य मंत्री श्री चौहान का लांजी आगमन

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 20 मार्च को लांजी नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में आगमन होने की संभावना है। जहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रमुख रूप से सीएम शिवराज शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम 20 मार्च को दोपहर 01 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम मे आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, सांसद ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, सहित अनेको गणमान्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के 20 मार्च के लांजी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज 15 मार्च को कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ कार्यक्रम स्थल वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम लांजी पंहुचे । जहां उन्होंने सभी आवश्यक विषयों पर चर्चा करते हुये अधिकारियो को दिशा निर्देश किये। इसके पश्चात हैलीपैड, बसों एवं वाहनो की पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी एन्ट्री, बैठक व्यवस्था, पण्डाल सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से लाडली बहना योजना क्रियान्वयन को लेकर भी दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

नगर परिषद मे ली बैठक-

कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा नगर परिषद लांजी के सभा गृह में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद गण एवं नप अधिकारी की उपस्थित में बैठक ली गई । जिसका मुख्य उद्देश्य 20 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर चर्चाऐं की गई। बैठक में मुख्य रूप से पण्डाल व्यवस्था, पार्किग सहित अन्य बिन्दुओ पर दिशा निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण, कार्यक्रम स्थल का जायेजा लेने पंहुचे एवं भौगौलिक स्थिति को देख्ते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही। इस दौरान नप अध्यक्ष रेखा तारांचद कालबेले, उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर, किशोर रामटेक्कर, दिनेश कचवाहे, ताराचंद कालबेले, एसडीएम ज्योति ठाकुर, तहसीलदार सतीश चौधरी, सीईओ रंजित ताराम, सीएमओ राजीव लोचन कटारे सहित अन्य प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.