निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल

 निशुल्क कोचिंग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट में 2268 विद्यार्थी हुए शामिल


बालाघाट. विकास हमर सम्मान निशुल्क कोचिंग कक्षाओं से पुन: जुडऩे के लिए दूसरा स्क्रीनिंग टेस्ट रविवार को आयोजित किया गया। यह टेस्ट जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खंड मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

स्क्रीनिंग टेस्ट की निगरानी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, संयुक्त संचालक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निशुल्क कोचिंग क्लासेज सोनू प्रकाश, एसडीएम किरनापुर निकिता मंडलोई सहित अन्य ने की। जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने बताया है कि 26 फरवरी को आयोजित टेस्ट से वंचित छात्र-छात्राओं को पुन: रजिस्ट्रेशन के लिए 14 से 18 मार्च तक का समय दिया गया था। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए जिला मुख्यालय और सभी विकास खंडों पर अधिकारियों ने केरियर काउंसिलिंग के माध्यम से लगातार प्रेरित किया। जिससे 4 हजार 654 छात्र छात्राओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से लगभग 2 हजार 268 छात्र-छात्राओं ने टेस्ट में भागीदारी की। जटाशंकर त्रिवेदी अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कमला नेहरु गल्र्स कॉलेज पर 19 मार्च को दोपहर 2 बजे 4 बजे तक टेस्ट संपन्न हुआ। इसी तरह विकास खंड मुख्यालयों में शासकीय एसएसपी कॉलेज वारासिवनी, शासकीय कॉलेज कटंगी, शासकीय कॉलेज तिरोड़ी, शासकीय कॉलेज बैहर, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, शासकीय कॉलेज लांजी, शासकीय कॉलेज लालबर्रा, शासकीय कॉलेज किरनापुर, शासकीय कॉलेज खैरलांजी, शासकीय कॉलेज मलाजखंड, शासकीय कॉलेज लामता को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि निशुल्क कोचिंग के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पहल की है। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी, एमपीपीएससी की निशुल्क कोचिंग जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरु होगी। साथ ही सभी विकासखंडों पर डिजिटल माध्यम से क्लासेस शुरु होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.