ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में बालाघाट जिले ने देश में 28 वां एवं प्रदेश में 10 वां स्थान हासिल किया
बालाघाट। आम जनता एवं खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री की शुद्धता, सुरक्षा, स्वच्छता एवं हाईजीन रेटिंग को लेकर आयोजित की गई ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में बालाघाट जिले ने देश में 28 वां एवं प्रदेश में 10 स्थान प्राप्त कर अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इससे जिले में खाद्य सामग्री की शुद्धता एवं स्वच्छता को लेकर जिले में जागरूकता का संचार होगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे ने बताया कि ईट राइट चैलेंज-2 भारत देश में आयोजित किया गया था । इस स्पर्धा की शुरुआत 01 मई 2021 से की गई थी, जो 15 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी । देश के 260 से अधिक जिलों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया था, जिसमें खाद्य सुरक्षा, शुद्धता और जागरूकता को लेकर विभिन्न मापदंड तय किए गए थे । खाद्य सामग्री निर्माता, होटल, रेस्टोरेंट, किराना आदि के लाइसेंस, प्रशिक्षण, हाइजीन रेटिंग आदि जागरूकता अभियान, खाद्य सामग्री के नमूनों की जांच एवं विभिन्न गतिविधियों के कुल 200 अंक निर्धारित किए गए थे । इस स्पर्धा में बालाघाट जिले ने 135 अंक प्राप्त कर देश में 28 वां तथा प्रदेश में 10 वां स्थान हासिल करने का गौरव बनाया है । इस उपलब्धि में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय द्वारा दिया गया विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा है, जिसके कारण खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गई है।