दि बुद्धिस्ट सोसायटी सह. शाखा लांजी का पुनर्गठन 5 को
बालाघाट। तमाम भारतीय बौद्धों की सर्वोच्च शिखर संघटना दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के माध्यम से भारत देश के समस्त बौद्धों के सामाजिक धार्मिक कार्य निरंतर गतिमान हो रहे है।
इसी क्रम में जिला बालाघाट की तहसील शाखा लांजी का कार्यकाल समाप्ति पश्चात दिनांक 5 मार्च 2023 को लांजी मुख्यालय के बुद्धघोष बुद्धविहार, दखनी टोला में दोपहर 12.30 बजे से शाखा का पुनर्गठन समारोह आयोजित किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के म.प्र.अध्यक्ष आद. चरनदास ढेंगरे जी होंगे, अध्यक्षता आद.एस.एल.रंगारे जिलाध्यक्ष बालाघाट करेंगे। विशेष अतिथियों में आर.के.कठाने जी पूर्व जिलाध्यक्ष बालाघाट, खुशीयाल मेश्राम जिला उपा., धरम सोमकुवर जिला सचिव, पुरनलाल मेश्राम जी जिला संगठक की विशेष आतिथ्य में यह समारोह सम्पन्न होगा।
अत: बोधिसत्व डॉ बाबासाहाब द्वारा निर्मित संगठन को मजबुती एवं समाज की एकता बनाकर धम्म के संस्कार हेतु तह. लांजी के समस्त धम्म अनुयायीयों से उक्त समारोह में शामिल होकर भागीदारी एवम सफल बनाये जाने की अपील के.के. भालाधरे तह. अध्यक्ष एवं तहसील कार्यकारिणी लांजी द्वारा की गई।
के.के. भालाधरे
तह. अध्यक्ष
दि बुद्धिस्ट सो.
ऑफ इंडिया लांजी