6 माह बाद पुलिस ने जब्त किया लापता व्यक्ति का कंकाल
बालाघाट/उकवा. मॉयल नगरी उकवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी के ग्राम डूंगरिया के जंगल से पुलिस ने 6 माह पुराने कंकाल को जब्त किया है। मृतक की शिनाख्त परिजनों व ग्रामीण ने स्वेटर, राखी और कपड़ों से की। मृतक चरण तेकाम ग्राम हिर्री के रुप में की गई है। मृतक सितम्बर माह से लापता था।
पंकेश पिता चरण तेकाम, पार्वती तेकाम, कुंती बाई तेकाम, मुकेश तेकाम ने बताया कि वे 26 मार्च को जंगल में लकड़ी लाने गए थे। लकड़ी चुनते समय उन्हें साप दिखाई दिया। जिसके बाजू में कुछ कंकाल नजर आया। जिस पर उन्हें यह कंकाल चरण तेकाम का होने का शक हुआ। पंकेश तेकाम ने इस मामले की सूचना पुलिस चौकी बिठली में दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 मार्च को घटना स्थल का निरीक्षण किया। इधर, 27 मार्च की रात्रि में चरण तेकाम की पत्नी कुंती तेकाम, बहू पार्वती तेकाम, पुत्र मुकेश तेकाम और अन्य ग्रामीणों ने जंगल में रहकर उसकी चौकीदारी की। 28 मार्च को तहसीलदार बैहर पीआर मार्को, थाना प्रभारी रूपझर विरेंद्र कुमार वरकडे, डॉ हरीश मसराम, डॉ उयके, डॉक्टर कुमरे, उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद भगत, पुलिस चौकी प्रभारी बिठली भगतसिंह कुंजाम, सीआरपीएफ 123 बटालियन बिठली प्रदीप कुमार सहायक कमांडेंट मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और ग्रामीण की मौजूदगी में खनन कर कंकाल को निकाला गया। जिसमें पैर, हाथ, जबड़ा, कमर की हड्डियां मिली। इसके अलावा स्वेटर, हाथ में बंधी राखी व अन्य कपड़े मिले। जिसके आधार पर परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक की पहचान चरणदास तेकाम के रुप में की। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की। कुछ हड्डी को जांच के लिए पुलिस ने अपने साथ लेकर गई। वहीं शेष हड्डियों को परिजनों को दे दी गई। ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें। विदित हो कि चरण तेकाम के लापता होने की शिकायत भी बिठली में दर्ज कराई गई थी। लेकिन उस समय उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था।