फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मामने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश


       बालाघाट। जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील की ग्राम पंचायत किन्ही के सरपंच सुरेन्द्र उपवंशी शिकायत लेकर आये थे कि गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा 3000 से 3500 रुपये देकर फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाये गये है। यह कार्ड सरपंच के पास सील एवं हस्ताक्षर कराने के लिए लाये जाने पर सरपंच को संदेह होने पर उसके द्वारा तहसीलदार को इसकी सूचना दी गई। इस पर तहसीलदार द्वारा गठित दल ने 15 अक्टूबर 2022 को फर्जी राशन कार्ड से संबंधित व्यक्ति घासीलाल पिता कारूलाल पारधी, नोकलाल पिता हरिचंद मुंजारे, सुभाष पिता मुन्नालाल पारधी, कपूरचंद पिता डोमा गौतम, धनवंता पति मानिकचंद, ईश्वरी पिता झा?ूलाल लिल्हारे, शिवा पिता जुगराम पारधी, दिनेश पिता कारूलाल पारधी एवं अभय पिता हिरामन गोले के बयान लिये गये है। इन लोगों ने बताया कि यह कार्ड जियेश मंडलेकर द्वारा उन्हें भ्रमित कर रुपये लेकर बनाये गये है। इसकी सम्पूर्ण जांच होने के बाद भी तहसीलदार खैरलांजी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस शिकायत को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.