शराब के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपितों पर मामला दर्ज
बालाघाट। नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत जयप्रकाश कालोनी में तीन युवकों ने एक युवक पर शराब की बात पर विवाद में चाकू से हमला कर दिया। युवक के पेट और कोहनी पर चोट आई है। जानकरी के अनुसार, राकेश कनौजिया, काका भाई आशु कन्नौजिया और दोस्त नवीन आसाटी के साथ सरेखा चौक सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में शराब की बात पर विवाद हो गया। अश्विनी उर्फ चिंटु मेश्राम, उमेश कसार और दुर्गेश बंशकार, गाली-गल्लौज करने लगे और यह शराब की बात को लेकर विवाद करने लगे। इसी दौरान दुर्गेश बंशकार और उमेश कसार, उसे जान से खत्म करने की धमकी देने लगे। अश्विनी उफ चिंटू मेश्राम ने जब से चाकू निकालकर नवीन आसाटी के पेट पर हमला किया। जिसके बाद दोबारा नवीन के सीने में वार किया तो नवीन ने अपने हाथ से रोका। जिससे उसे बांये हाथ के कोहनी पर चाकु लगा। जिसमें बीच-बचाव करने के बाद नवीन के पेट और हाथ से निकल रहे खून के बाद उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने राकेश कन्नौजिया की शिकायत में आरोपितों अश्विनी उर्फ चिंटू मेश्राम, उमेश कसार और दुर्गेश बंशकार के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट, धमकी, हत्या की कोशिश, विवाद की धारा 294, 323, 324, 307 एवं 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
शराब को लेकर हो रहे विवाद:
होली के पर्व पर जिले भर में शराब पीने और पिलाने के बाद जमकर विवाद हुए हैं। कई स्थानों पर शराबियों द्वारा उपद्रव किए गए। गाली गलौज की गई। इन घटनाओं से शराब पीकर होली जैसे पावन पर्व को बर्बाद करने के आरोप भी लगते हैं। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन प्रति वर्ष होली में शराबियों पर कार्रवाई की जाती है फिर भी कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर शारबी तत्व हावी रहते हैं। गली मोहल्लों में छुटपुट घटनाएं शराब और नशे के कारण होली में हो ही जाती हैं।