सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने कदम उठाने के निर्देश

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने कदम उठाने के निर्देश

गुड सेमेरिटन में 04 लोगों को दी गई 05-05 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

       आज दिनांक 11 मार्च 2023 को बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले 04 लोगों को गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत 05-05 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किये गये। बैठक में नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अंजुल अयंक मिश्रा, बालाघाट एसडीएम श्री संदीप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल, अन्य विभागों के अधिकारी, बस आनर्स एवं ट्रांसपोर्टर्स उपस्थित थे।

       बैठक में सबसे पहले गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति पत्रकार आशिष भगत, लालबर्रा के प्रियांश अग्रवाल, कटंगी के अंतु ठाकुर एवं सुल्तान खान को 05-05 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक सांसद एवं कलेक्टर द्वारा प्रदान किये गये। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। सड़कों के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर साईन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये गये। सरेखा बायपास के मरम्मत का कार्य करने एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए गोंगलई में चिन्हित स्थल पर ले जाने पर चर्चा की गई।

       बैठक में सांसद डॉ बिसेन ने कहा कि जिले में सड़क विकास प्राधिकरण की जिन सड़कों पर टोल लिया जा रहा है वहां पर टोल की दरों का बोर्ड लगाया जाये। भजियादंड-अमई मार्ग पर पिछले दिनों हुई दुर्घटना जैसी घटनाओं को रोकने चौराहों एवं रोड क्रासिंग पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाये। उन्होंने कहा कि 18 से कम आयु के बाईक से स्कूल आने वाले बच्चों के पालकों पर भी जुर्माना लगाया जाये। दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया जाये और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये। बैठक में बताया गया कि जिले में पिछले दो वर्षों की तुलना में वर्ष 2023 के दो माह में दुर्घटनाओं में कमी आई है।जनवरी एवं फरवरी 2023 में 123 सड़क दुघ्रटनाओं में 47 लोगों की मृत्यु हुई है और 91 घायल हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.