साप्ताहिक वीसी में दिए गए निर्देश
बालाघाट। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में 13 मार्च को कलेक्टर व प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में साप्ताहिक वीसी का आयोजन किया गया।
इस दौरान बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न प्रकार की हितग्राहीमूलक योजनाओ की राशि खातेधारको के खातों में आती है इसलिए ये जरूरी है कि शाखा में संधारित सभी खाते को आधार नबर से लिंक करे ताकि योजना की राशि सीधे खातेधारकों के खाते में आ सके। वीसी से बैंक मुख्यालय से पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राकेश असाटी विपणन अधिकारी, राजेश नागपुरे फिल्ड अधिकारी, बी.आर. नागवंशी, श्रीमती अन्नमा हरपाल स्थापना अधीक्षक, प्रतीक कुंडले उपस्थित रहे।
श्री पटले ने कहा कि वर्तमान में शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना की प्रक्रिया प्रारभ है। सभी को ज्ञात है कि इस योजना की राशि सीधे हितग्राही के खातों में आने वाली है इसलिए खाते को आधार से लिंक करना जरूरी है ताकि इस योजना का लाभ मिल सके। श्री पटले ने निर्देशित किया है कार्यक्षेत्र के अंतर्गत इस योजना के पात्र लाभार्थियों से घर घर जाकर संपर्क कर शाखा में खाते खोलने का लक्ष्य पूर्ण करे।
श्री पटले ने वीसी के माध्यम से शाखा में संधारित खातों के केवायसी अपडेट /आधार लिंक, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन (डिजीटाईजेशन) कॉलम 97 की जानकारी, अमानत लक्ष्य की पूर्ति, पैक्स रिकंसीलेशन अंतर मिलान, ऑनलाइन धारा 84 के प्रकरण, कृषि ऋणों की आकालित कृषि ऋणों की वसूली, शाखावार ऋण वितरण, कामन सर्विस सेन्टर, फिशरमैन, डेयरी प्रकरण में कालातीत की समीक्षा विस्तार से करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।