विवाह तय होने के कुछ दिन बाद ही फांसी के फंदे पर झूली युवती
बालाघाट। खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम सिवनघाट में मंगलवार को 19 वर्षीय युवती का शव उसके ही कमें में फांसी के फंदे में झूलता मिला। पुलिस इस मामले में प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है जिसके अनुसार युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवनघाट निवासी सुखराम राउत की बेटी ओमेश्वरी राउत का कुछ दिन पहले ही विवाह तय हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि वह इस रिश्ते से नाखुश थी। इसी वजह से वह कई दिनों से तनाव में थी। मंगलवार सुबह जब स्वजन सोकर उठे तो घर के एक कमरे में ओमेश्वरी राउत को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा। इससे पहले कि स्वजन उसे अस्पताल ले जाते, उसने दम तोड़ दिया था।
्रगांव में फैली सनसनी:
युवती द्वारा फांसी लगाने की घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो आसपास सनसनी फैल गई। सूचना पाकर गांव के लोग और रिश्तेदार मृतका के घर पहुंचने लगे। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची खैरलांजी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच:
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस स्वजनों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की जानकारी जुटा रही है कि आत्महत्या का कारण क्या है। पुलिस द्वारा आस पास रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।