पर्यटकों की कार ने शिक्षिका की स्कूटी को टक्कर मारी, मौत

 पर्यटकों की कार ने शिक्षिका की स्कूटी को टक्कर मारी, मौत

- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से वापसी के दौरान बोदा जंगल के समीप मोड़ पर हुआ सड़क हादसा


बालाघाट। नक्सली क्षेत्र बालाघाट के बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोदा-मझगांव मार्ग पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिसके चलते शिक्षिका की मौत हो गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार 32 वर्षीय शिवानी पटले एक शिक्षिका थी। जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मझगांव में वर्ग-एक की टीचर के रूप में कार्यरत थी, पटले मूलत: ग्राम उगली जिला सिवनी की रहने वाली थी, लेकिन गर्भवती अपनी नौकरी व बच्चों की शिक्षा को देखते हुए वे वर्तमान में रौंदाटोला बैहर में रहती थीं।

हर रोज की तरह वह स्कूटी पर सवार होकर बृहस्पतिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद रौंदाटोला बैहर आने के लिए निकली थी। इसी समय जब वे बोदा गांव के जंगल समीप मोड़ पर पहुंची ही थी कि उसी समय सामने से तेज गति से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनजे 8607 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

कहां से आ रही थी कार?

जिस कार ने शिक्षिका की स्कूटी को टक्कर मारी है उसके संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार यह कार कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से पर्यटकों को घूमकर आ रही थी। इस कार में बैठे समस्त पर्यटक छत्तीसगढ़ के हैं, इसमें दो महिला व एक पुरुष सवार था।

इस संबंध में बैहर थाना प्रभारी अंबर सिंह सिकरवार का कहना है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान घूमकर लौट रहे पर्यटकों की कार ने बोदा जंगल के समीप मोड़ पर शिक्षिका स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। कार में शामिल सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं। कार को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.