घर के पंखे से लटका मिला छात्रा का शव
बालाघाट. कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी निवासी एक 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है। मृतिका शीतल उर्फ सपना पिता ईशुलाल सलामे कक्षा 10वीं की छात्रा थी। उसने अपने घर के पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचा कर शव बरामद किया। शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी भेजा है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने फांसी क्यों लगाई है, यह पता कर रहे हैं।