मैने प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने की ठानी है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

 मैने प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने की ठानी है-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


बालाघाट. मैंने प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने की मन में ठान ली हैं। जब तक जिंदगी नहीं बदल देता, तब तक सांस नहीं लूंगा। बहनों को आत्म निर्भर बनाने कई योजनाएं चला रहे हैं, ताकि बहनें रोजगार कर परिवार की जीविका चला सकें। कुछ दिन पूर्व एक नई योजना चालू किए हैं, जिसका नाम लाड़ली बहना योजना रखे हैं। इस योजना के 25 मार्च से फार्म भरने शुरू हो जाएंगे। फार्म भरने के समय यदि कोई पैसे मांगें तो मत देना और 181 नंबर पर शिकायत करना, मैं उन्हें छोडूंगा नहीं।

यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रानी अवंती बाई स्टेडियम लांजी में लाडली बहना सम्मेलन में महिलाओं को संबाधित करते हुए कही। इस अवसर पर प्रदेश शासन के आयुष मंत्री राम किशोर कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

ग्रामवार लगेंगे शिविर

सीएम चौहान ने कहा कि 25 मार्च से ग्रामवार व वार्डवार शिविर आयोजन कर बहनों से उनकी सुविधा अनुसार आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन शिविरो में अनावश्यक भीड़ न हो, इसलिए प्रतिदिन शिविरों में अधिकतम 30 से 35 आवेदन ही प्राप्त कर ऑनलाइन किए जाएंगे। उन्होंने बहनों को योजना की पात्रता एवं प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक शिविरों के माध्यम से आवेदन लेने का कार्य चलेगा तथा मई माह में आवेदनों की जांच उपरांत पात्र महिलाओं की सूची पंचायत एवं वार्ड में चस्पा की जाएगी तथा 10 जून से पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि आने लगेगी। उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में पैसे की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।

लाड़ली सेना बनेगी

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना सेना बना रहे हैं, जिसमें बहनों को शामिल करेंगे। इससे घरेलू हिंसा रोकने में मदद मिलेगी। मुझे बहनों का साथ चाहिए। अब दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हम छोड़ेंगे नहीं, सीधे फांसी पर लटकाएंगे। सीएम चौहान ने कहा कि बहनों को राजनीति में आगे लाने आधी सीटे रिजर्व की। इसके अलावा शिक्षा, पुलिस में बेटियों को भर्ती करवाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

कोटेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार

सीएम चौहान ने पूर्व विधायक रमेश भटेरे की मांग पर कहा कि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से चर्चा कर लांजी के कोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने खराडी़ एवं बाघ सिंचाई परियोजना की नहरो के सीमेंटीकरण की कार्रवाई करने तथा नगर परिषद लांजी के विकास कायों के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.