ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा में विश्व जल दिवस का हुआ आयोजन
बालाघाट। दिनांक 22/03/2023 को ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुशील कटरे, ग्राम पंचायत सचिव मिलिंद भौतेकर जल निगम एस.क्यू.सी. से डिप्टी टीम लीडर यासमिन खान, सुपरवाईजर अमित बोरीकर, स्वच्छता जल एवं तर्दथ समिति के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
इस अवसर में डिप्टी टीम लीडर यासमिन खान ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा आप सब जानते है कि पानी के बिना हम अपना जीवन की कल्पना नही कर सकतें पृथ्वी का 70 प्रतिशत भाग जल से डूबा है केवल 2 से 3 प्रतिशत ही इसमें ही उपयोग योग्य है, इसलिए जरूरी है कि हम जल को सहज के रखें नही तो वो दिन दूर नही है कि हम बूंद-बूंद पानी को तरसगें, पानी एक ऐसा धन है जिसे हम सहज कर रखेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी उपयोग कर पायेगी। साथ ही जल कर वसूली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इसी क्रम में सरपंच श्री सुशील कटरे जी द्वारा ग्रामीणजनों को जल की महत्व बताये हुए जल संरक्षण हेतू की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ प्लांट साईट सुपरवाईजर योगेश पाटिल सभी आगतुकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।