बालिका गृह की बालिकाओं को दिलाया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण

 बालिका गृह की बालिकाओं को दिलाया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण



बालाघाट। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बालाघाट में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत अशासकीय संस्था प्रबुद्ध विनायति कल्याणकारी संस्था द्वारा संचालित बालिका गृह में निवासरत जरूरतमंद बालिकाओं को दिनांक 27 फरवरी 2023 से सिलाई का प्रशिक्षण श्री आर.सी. नगपुरे एवं कु. राखी मोटवानी प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दिया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ मिश्रा की पहल से बालिका गृह में निवासरत बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण से रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। सिलाई का प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात इन बालिकाओ को शासन द्वारा सर्टिफिकेट प्रदाय किये जावेंगें । उल्लेखनीय है कि बालिका गृह में ऐसी अनाथ बालिकाओं को रखा जाता है, जिनके माता-पिता नहीं होते हैं या कोई पालक नहीं होतें है। इस पहल से बालिका गृह की बालिकायें सिलाई कौशल में पारंगत होने के पश्चात अपने जीवन यापन के लिए आय का जरिया तैयार करने में सक्षम होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.