नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

 नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

पीडि़तों ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

18 लोगों से करीब 20 लाख रुपए की ठगी का मामला


बालाघाट. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर बालाघाट के लोगों से ठगी की गई है। ठगी का शिकार हुए 18 लोगों में युवतियां और महिलाएं हैं। पीडि़तों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पीडि़तों से करीब 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। आरोपियों ने छग मंत्रालय में लेखापाल, सहायक ग्रेड-3 अन्य में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। आरोपियों ने बकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी पीडि़तों को थमा दिया था। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।

पीडि़त वार्ड क्रमांक 33 बालाघाट निवासी मीनाक्षी शेखर क्षीरसागर ने बताया कि वे अर्चना जैतवार को जानते हैं। अर्चना ने हुसैन रिजवी से परिचय कराया था। हुसैन रिजवी ने बताया था कि वह छत्तीसगढ़ मंत्रालय में पदस्थ है। उसके अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। वह मंत्रालय में नौकरी दिलवा सकता है। इसके लिए हुसैन रिजवी ने उससे ढाई लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय में क्लर्क के पद पर नियुक्ति की बात हुई थी। हुसैन रिजवी के लिए उसने अर्चना जैतवार के बैंक खाते में 1.30 लाख रुपए जमा कराए। 30 हजार व 5 हजार रुपए की राशि खुशबु खान के खाते में जमा कराए। शेष 65 हजार रुपए नगद अर्चना जैतवार को दिए। जिन्होंने चार माह में कॉल लेटर देने की बात कही थी। चार माह उसे मंत्रालय में नियुक्ति का पत्र मिला। जब वह छत्तीसगढ़ मंत्रालय पहुंची तो पता चला कि उसे जो नियुक्ति पत्र दिया गया था वह फर्जी है। जब हुसैन रिजवी से सम्पर्क किया तो उसने राशि लौटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन राशि नहीं लौटाई। इसी तरह अन्य पीडि़तों ने भी अपनी-अपनी समस्या बताई। पीडि़तों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और उनका पैसा लौटाए जाने की मांग की है। इधर, अर्चना जैतवार ने भी कोतवाली में अपनी ओर से नौकरी के नाम पर 19 लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है। अर्चना ने हुसैन रिजवी और फिरदौस सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

इन लोगों से हुई ठगी

नौकरी के नाम पर खैरलांजी निवासी ओमेश्वरी गौतम, मनीषा डोंगरे, योगिता, बालाघाट से मीनाक्षी क्षीरसागर, ओमलता भैरम, अर्चना योगेन्द्र सिंह, ओमलता पगरवार, विजय हटिले, ज्योति हटिले, ज्योति बिंझलेकर और आदित्य चौधरी, कौलीवाड़ा निवासी रीना वासनिक, लांजी निवासी वैभव ऐड़े, धर्मेन्द्र बिसेन, बोरगांव निवासी उषा बिसेन, पाथरगांव निवासी रक्षा ऐड़े से कुल 19 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की गई है।

इनका कहना है

छग राज्य के मंत्रालय में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पीडि़तों ने दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के अनुसार जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-कमल सिंह गेहलोत, थाना प्रभारी कोतवाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.