आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
बालाघाट. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि 10 मार्च तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 11 मार्च से उनका बेमियादी आंदोलन शुरू हो जाएगा।
संघ की जिला अध्यक्ष योगिता कावड़े ने बताया कि पांच सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग वर्षों से की जा रही है। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया उसमें किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं किया। जिसके विरोध में शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष योगिता कावड़े ने बताया कि प्रांतीय पदाधिकारियों ने यह तय किया है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर 11 मार्च से बेमियादी हड़ताल की जाएगी। वहीं आगामी समय में होने वाले चुनाव में कोई भी कार्यकर्ता व सहायिका मतदान नहीं करेगी। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किए जाने, सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त राशि व पेंशन दिए जाने, वर्ष 2018 में काटी गई राशि को एक मुश्त एरियर के साथ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।