गर्रा पंचायत एवं सभी पंचायत में टोकन सिस्टम अनुसार लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना का केवायसी किया जावे- सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन
बालाघाट(सूर्यांशटाइम्स) । ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन ने बताया कि आज मेरी ग्राम पंचायत गर्रा में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समग्र आईडी में आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट कराने आ रही बहनो को लाभ दिलाने के उद्देश्य से और क्रमबद्ध तरीके से उनका काम हो सके, ऐसी मंशा से जो पहले आए उसका काम पहले हो किसी के साथ भेदभाव ना हो इस उद्देश्य से हमने टोकन सिस्टम चालू किया है। जिसमें टोकन क्रमांक के आधार पर सभी बहनों को टोकन क्रमांक के अनुसार उनका कार्य किया जा रहा है।
सरपंच वैभव सिंह बिसेन का सभी सरपंच साथियों से निवेदन है कि अपनी अपनी ग्राम पंचायत में इस पद्धति को लागू करें ताकि समस्त बहनों को लाभ मिल सके और आपसी मनमुटाव किसी भी प्रकार का उत्पन्न ना हो।