चोरी की 10 बैटरी व दो कूलर समेत छह चोर व दो खरीदार गिरफ्तार

 चोरी की 10 बैटरी व दो कूलर समेत छह चोर व दो खरीदार गिरफ्तार



बालाघाट। बालाघाट नगरीय क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र में खड़े ट्रकों से बैटरी चोरी करने की वारदात लंबे समय से की जा रही है। ट्रक संचालक व व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस में शिकायत कर बैटरी चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह बैटरी चोर समेत दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है।

10 बैटरी व दो कूलर किए जब्?त

नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि चोरी लगातार मिल रही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया और आकाश सिंह उइके 24 वर्ष वार्ड क्रमांक चार नूरी मस्जिद के पास को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी अविनाश उर्फ गोलू कावरे 20 वर्ष वार्ड क्रमांक चार कन्हारटोला निवासी,अतुल बिजेवार 25 वर्ष संविधान चौक निवासी,रजा अली इरानी 20 वर्ष भरवेली निवासी, सुनील उर्फ फुलचंद नैनवानी 35 वर्ष भटेरा निवासी, मधुर उर्फ गोलू पल्हेरे 27 वर्ष स्नेह नगर निवासी आसपास के क्षेत्र से बैटरी की चोरी करने की बात को स्वीकार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग बैटरी को चोरी का सस्ते दाम में कबाड़ी को बेच देते थे।

गोंदिया में रहकर ये आरोपित करते थे खरीदारी

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये चोर बैटरी की चोरी कर साकिब मलिक 19 वर्ष रसूलपुर औरंगाबाद मेरठ उत्तर प्रदेश व माजिद मलिक 22 वर्ष रसूलपुर औरंगाबाद मेरठ उत्तर प्रदेश को बेच देते थे जो कि चोरी की इन बैटरियों को आगे बेचने का काम करते है। उन्होंने बताया कि यूपी निवासी ये दोनों ही आरोपित वर्तमान समय में महाराष्ट्र के गोंदिया में रहते थे जो इनके साथ मिलकर चोरी करने व बैटरी खरीदने का काम करते थे। चोरी के इन आरोपितों को पकडऩे की इस कार्रवाई में कोतवाली निरीक्षक केएस गेहलोत,सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह राहंगडाले,भिमेश्वर पारधी,प्रधान आरक्षक राहुल गौतम,आरक्षक गजेन्द्र माटे,शैलेष गौतम,आतिश लाहौरिया, शेख शहजाद समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.