डबल मनी मामले में 11 माह से फरार एजेंट गिरफ्तार

 डबल मनी मामले में 11 माह से फरार एजेंट गिरफ्तार


बालाघाट/किरनापुर. डबल मनी मामले में पिछले 11 माह से फरार चल रहे आरोपी एजेंट रोहित पिता रतनलाल गौंधरे (28) निवासी बोलेगांव को ग्राम नक्शी से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई किरनापुर और लांजी पुलिस ने संयुक्त रुप से की है। आरोपी एजेंट रोहित ने करीब दो सैकड़ा लोगों से लगभग तीन करोड़ रुपए जमा करवाए थे। जिसके एवज में स्वयं के बैंक खाते का चेक प्रदान किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एजेंट रोहित के खिलाफ लांजी थाना में धारा 420, 406, 403, 201, 120 बी, बीयूडीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। इस अपराध में आरोपी पिछले 11 माह से फरार चल रहा था। एसपी समीर सौरभ के निर्देशन में एएसपी विजय डाबर के मार्गदर्शन में एसडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी लांजी निरीक्षक दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी किरनापुर उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा और थाने के स्टाफ को शामिल किया गया था। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम नक्शी से 19 अप्रेल को आरोपी रोहित गौंधरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार के लिए इनाम की घोषणा भी की गई थी। उल्लेखनीय है कि लांजी और किरनापुर ने डबल मनी मामले में निवेशकों की शिकायत पर अनेक अपराध दर्ज किए हैं। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। बावजूद इसके डबल मनी मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लांजी दिनेश सोलंकी, थाना प्रभारी किरनापुर उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय सनस, एएसआइ फूलचंद गजभिए, आरक्षक नरेन्द्र सोनवे, सुजीत पाल, भूपेन्द्र नागवंशी, नरेश भंडारी, चालक विजय हरदिया सहित अन्य का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.