अवैध अवैध शराब के विरुद्ध बालाघाट आबकारी विभाग की कार्यवाही टेकाड़ी के जंगल से 29 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जब्त

अवैध अवैध शराब के विरुद्ध बालाघाट आबकारी विभाग की कार्यवाही टेकाड़ी के जंगल से 29 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जब्त



बालाघाट।  जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को आबकारी विभाग की टीम ने टेकाड़ी के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 29 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया है।


       जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि आबकारी वृत बालाघाट की टीम के द्वारा ग्राम टेकाडी के जँगल मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से 21 डिब्बों में भरा हुआ लगभग 420 किलो महुआ लाहन जब्त कर 01 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 29 हजार 400 रुपये है। आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी वृत प्रभारी , उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल , आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी आरिफ खान उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।शराब के विरुद्ध बालाघाट आबकारी विभाग  की  कार्यवाही

टेकाड़ी के जंगल से 29 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जब्त

   जिले में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अप्रैल 2023 को आबकारी विभाग की टीम ने टेकाड़ी के जंगल में छापामार कार्यवाही कर 29 हजार 400 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया है।

       जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि  आबकारी  वृत बालाघाट  की टीम के द्वारा  ग्राम टेकाडी के जँगल  मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से 21 डिब्बों में भरा हुआ लगभग 420 किलो महुआ लाहन जब्त कर 01 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915  के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 29 हजार 400 रुपये है। आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी  वृत प्रभारी , उपनिरीक्षक  रमाकांत बघेल , आरक्षक सुरेंद्र गजभिए लखन चौधरी आरिफ खान उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी  निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.