पत्थर पर रखे थे युवकों के कपड़े और मोबाइल, रेस्क्यू किया तो नदी से निकले शव
बालाघाट (सूर्यांशटाइम्स)। पिकनिक मनाने गए दो युवकों के गायब हो जाने से सभी दोस्त घबरा गए, काफी देर तक ढूंढने के बाद उनके कपड़े और मोबाइल एक पत्थर पर नदी किनारे रखे मिले, इसके बाद जब पुलिस प्रशासन की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तो दोनों के शव नदी से निकले, जानकारी मिलने पर क्षेत्र में मातम छा गया, क्योंकि दोनों युवकों की उम्र महज 19-22 साल ही थी, ऐसे में कलेजे के टुकड़ों को खोकर माता पिता पर भी गम का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम सुलसुली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांगली राजा में कुछ युवक पिकनिक मनाने गए थे, सभी दोस्त भगवान की पूजा अर्चना कर खाना खाने के बाद बैठे थे, तभी दो युवकों ने कहा कि चला घूम कर आते हैं, ऐसे में कुछ ने कहा कि अभी खाना खाया है, थोड़ा आराम कर लें, बताया जा रहा है कि ग्राम ईटोरा निवासी ज्ञानेश पिता राजकुमार घोरमारे (19) और अजय पिता शेषराम घोरमारे (22) के साथ ही अन्य कुछ बच्चे पिकनिक मनाने के लिए गांगली राजा पर्यटन स्थल गए थे, जब सभी बच्चे बोले कि आराम कर लेते हैं तो ज्ञानेश घोरमारे और अजय घोरमारे नदी की ओर घूमने निकल गए, काफी देर हो जाने के बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके साथ उन्हें ढूंढने निकले, काफी देर ढूंढने के बाद जब उनके कपड़े और मोबाइल नदी के पास स्थित एक पत्थर पर रखे नजर आए तो शक हुआ कि शायद वे नदी में नहाने गए होंगे, इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, तो काफी ढूंढने के बाद दोनों युवकों के शव नदी से निकले।
घटना रविवार की बताई जा रही है, जब तक पता चला तब तक रात हो चुकी थी, इस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह चलाया गया, तब नदी से दोनों युवकों के शव निकले , जिनका पोस्टमार्टम पर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों युवक नदी में नहाने गए होंगे तभी गहरे पानी में जाने के कारण उनकी डूबने से मौत हुई है।