ई-केवायसी के लिए रुपये मांगने वाले सचिव पर कार्यवाही की जाये
मंत्री श्री कावरे ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत नगरवाड़ा के ग्राम रोजगार सहायक की बहुत शिकायतें मिली है। अत: नगरवाड़ा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार नगरवाड़ा के पंचायत इंस्पेक्टर श्री सोनवाने के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये। मंत्री श्री कावरे ने बताया किे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के ई-केवायसी के लिए नगरवाड़ा के सचिव द्वारा रुपये लिये जाने की शिकायत मिली है, इस सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाये।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में जिले में 133 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित करने का लक्ष्य दिया गया था। चालू वर्ष 2023-24 मे जिले को 111 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिले में मनरेगा के कार्यों में 95 प्रतिशत मजदूरी का समय पर भुगतान हो रहा है। जिले में 72 निषदराज भवन पूर्ण हो गये हैं और 101 भवनों का कार्य स्वीकृत किये गये है। उचित मूल्य दुकान गोदाम निर्माण के 75 कार्य स्वीकृत किये गये हैं, इनमें से 74 के कार्य प्रारंभ हो गये है। सीएलएफ भवन के 23 कार्य स्वीकृत किये गये हैं, इनमें से 10 पूर्ण हो चुके हैं और 13 का कार्य प्रगति पर है। मनरेगा से 59 आंगनवाड़ी भवन के कार्य स्वीकृत किये गये हैं, इनमें से 16 कार्य पूर्ण हो गये हैं। सुदूर सड़क के 294 स्वीकृत कार्यों में से 120 पूर्ण हो चुके हैं।