लाडली बहना योजना में केवाईसी करवाने के बहाने ठगी, दोनों आरोपित गिरफ्तार
बालाघाट। बालाघाट जिले सहित वारासीवनी में आनलाइन ठगी थमने का नाम नही ले रही है। बीते दिवस कुछ ऐसा ही मामला वारासीवनी के ग्राम गर्रा से सामने आया है। जहां लाडली बहना योजना के नाम से केवाईसी करवाने के बहाने बालाघाट निवासी प्रतीक कोठारी व उसका साथी शुभम कुर्वेति जरेरा कुम्हारी मोहल्ला बालाघाट घर घर जाकर सरकारी कर्मचारी बताकर ग्रामीणों से 50-100 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लगभग सैक?ों ग्रामीणों ने वारासीवनी पहुंचकर दोनों ही आरोपितों के खिलाफ 420,34 के तहत मामला कायम कराया।
विदित हो कि ग्राम गर्रा में लंबे समय से यह दोनों भोलेभाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया करते थे। वहीं ग्रामीण भी जल्दी काम करवाने के लालच में इनके झांसे में आ गए। जिससे चलते दोनों ही आरोपितों ने लगभग 40-50 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। जब ग्रामीणों को लगा कि लाडली बहना योजना में हमारी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। तब इन्हें शक हुआ कि हमारे से दोनों ने ठगी की है। थाना पहुंचकर ग्रामीणों ने दोनों ही आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।