नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक फरार
बालाघाट. नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अर्चना जैतवार पिता योगेन्द्र सिंह (34) निवासी मरेरा पोस्ट बोरी थाना लालबर्रा, हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 16 लामता को गिरफ्तार किया है। वहीं इस प्रकरण में हसन खान उर्फ रिजवी पिता बाबा खान निवासी भिलाई-3 जिला दुर्ग (छग) फरार है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी पति शेखर क्षीरसागर निवासी मोतीनगर बालाघाट, ओमलता भैरम बालाघाट ने थाने में शिकायत दी है कि हसन खान उर्फ हुसैन रिजवी और अर्चना जैतवार ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। 4 लाख 90 हजार रुपए हड़पकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 467, 468, 419, 420, 120 बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। इस मामले में एसपी समीर सौरभ, एएसपी विजय डाबर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली कमलसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। टीम को बालाघाट, रायपुर, दुर्ग, भिलाई रवाना किया गया। आरोपियों के परिजनों से जानकारी जुटाई गई। स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सायबर सेल के तकनीकी सहायता से अर्चना जैतवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अन्य आरोपी हसन खान उर्फ हुसैन रिजवी सहित अन्य को गिरफ्तार किए जाने के लिए टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने के संबंध में और भी शिकायतें मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। इस प्रकरण में और भी नए तथ्यों का खुलासा हो सकता है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह गेहलोत, एसआइ प्रीति सिंगोतिया, एएसआइ अर्चना बैस, एसआइ महेश शर्मा, अमित गौतम, सकरु सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक परमिंद उइके, सनीता मेरावी, आरक्षक सुषमा चौहान, लक्ष्मी भलावी, शैलेष गौतम सहित अन्य का योगदान रहा है।