एक रात में पांच मकानों के टूटे ताले, हजारों रुपये नकदी सहित जेवरात पार

एक रात में पांच मकानों के टूटे ताले, हजारों रुपये नकदी सहित जेवरात पार


बालाघाट/नांदी। कटंगी थाना अंतर्गत मोहगांव नांदी में रविवार की दरमियानी रात चोरों ने पांच मकानों के ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया। जिसमें दो मकान से नकदी 48 हजार सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।सोमवार को पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोहगांव नांदी निवासी थानसिंह बोपचे रोज की तरह परिवार के साथ में खाना खाने के बाद सो गए थे। रात में चोरों ने घुसकर नकदी 48 हजार रुपये के अलावा एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चालीस मनी, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी सोने के झुमके सहित अन्य जेवरात चोरी हो गए।

यहां की दूसरी चोरी:

ग्राम मोहगांव के कोसेंद्र ऐड़े के घर से चोरों ने नकदी रुपये सहित सोने चांदी के जेवरात अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये चोरी किए। बताया गया है कि घटना के वक्त परिवार घर में ही सोया हुआ था। रात करीब एक बजे पीड़ितों को चोरी की घटना का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने रात्रि में ही डायल 100 को चोरी की घटना की जानकारी दी। सोमवार की सुबह कटंगी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। चोरों ने दो मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के अलावा महेश ठाकरे, आशीष ठाकरे और फुलकचंद ठाकरे के मकानों में भी चोरी करने का प्रयास किया,परंतु चोरों का प्रयास असफल रहा।

गर्मी में दरवाजे रहते हैं खुले:

ग्रामीणों ने बताया कि अप्रैल में गर्मी बहुत अधिक पडऩा शुरू हो गई है। वैसे भी गांव में आंधी तूफान आने की वजह से अनेक बार रात में बिजली गुल होते रहती है। ऐसे में अधिकांश तौर पर गांवों के लोग गर्मी की वजह से दरवाजे खुला रखकर सो जाते है।जिसका फायदा चोर उठा रहे है। ग्रामीणों ने बिजली कटौती पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

इनका कहना है...

ग्राम मोहगांव नांदी में पांच मकानों में चोर चोरी करने घुसे थे,लेकिन दो मकान से नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर गए थे। मकान मालिक के बयान दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।

-जितेंद्र उपराड़े, उपनिरीक्षक, पुलिस थाना कटंगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.