सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नगर में जगह-जगह पड़ा कचरा

 सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नगर में जगह-जगह पड़ा कचरा



बालाघाट। नगर पालिका परिषद बालाघाट के नाराज कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे नगर में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं तो वहीं कुछ व्यापारी अपना व्यापार करने के लिए कचरे के ढेरों को अलग कर इकट्ठा करते भी नजर आए जिससे कि वह व्यापार कर सकें। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है और आगामी 1 तारीख को 3 माह पूरे हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महज 7000 उनको वेतन के रूप में मिलते हैं उसमें भी दो से तीन माह लग जाते हैं। जिससे उन्हें कर्जा लेकर परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि लगातार लंबे समय से अपनी मांगों के निराकरण के लिए नगर पालिका प्रबंधन को अवगत कराया जा रहा है बावजूद इसके उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते ही उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बार वे लोग तब तक नहीं मानेंगे जब तक उनकी 16 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा और वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे हड़ताल के दौरान नगर में जो भी सफाई से संबंधित समस्याएं होंगी उसके लिए नगरपालिका का मामला स्वयं ही जिम्मेदार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.