कलेक्टर ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 26 अप्रेल को बैहर विकासखंड के ग्राम कीनिया, पोला पटपरी के बरटोला में चौपाल लगाई। ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। चौपाल में बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ट शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना धूमकेती, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री सूर्यवंशी, जपं सीईओ बीएस मड़ावी, तहसीलदार आरपी मार्को सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने ग्राम कीनिया, पोला पटपरी के बरटोला के ग्रामीणों से स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, गांव में पीने के पानी की उपलब्धता, बिजली की व्यवस्था, राशन वितरण, राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन भरे जाने और बैगा महिलाओं से पोषण आहार अनुदान मिल रहा है या नहीं की भी जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि पोला पटपरी व बरटोला में लगभग 15 फौती दर्ज किया जाना शेष है। ग्राम कीनिया में भी कुछ लोगों की फौती दर्ज किया जाना है। कीनिया मे पानी की समस्या दूर करने के लिए हैंडपंप की आवश्यकता बताई। कीनिया की तीन बैगा महिलाओं को पोषण आहार नहीं मिलने की जानकारी दी गई। पोला पटपरी में राशन वितरण के लिए वाहन के नहीं आने की समस्या बताई गई। गांव के मात्र कार्ड धारक चलित राशन दुकान से लिंक होने और शेष राशन कार्ड अन्य ग्राम से लिंक होने के कारण यह समस्या आना बताया गया। पोला पटपरी के बरटोला में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में कम संख्या में आवेदन भरा जाना बताया गया।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने पटवारी और तहसीलदार को फौती दर्ज कराने के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री को कीनिया में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक हैंडपंप का खनन कराने कहा। जिन बैगा महिलाओं को पोषण आहार अनुदान नहीं मिल रहा है, उनमें से दो महिलाओं का मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कराने और एक महिला की ग्राम दलदला की आइडी कीनिया में ट्रांसफर कराने के निर्देश दिए। ग्राम पोला पटपरी व बरटोला के जिला लोगों के राशन कार्ड अन्य ग्राम की राशन दुकान में लिंक है, उन्हें चलित दुकान से लिंक कराने, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को चलित वाहन नियमित रुप से राशन वितरण के लिए गांव में भेजे जाने के लिए कहा गया। ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाने का कार्य तेजी से 30 अप्रैल तक पूर्ण करें। गांव की कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम कीनिया और उसके पटेल टोला में एक-एक स्कूल भवन के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है।