कलेक्ट्रेट कार्यालय की कैंटीन में मधुमक्खियों का हमला, तीन घायल

कलेक्ट्रेट कार्यालय की कैंटीन में मधुमक्खियों का हमला, तीन घायल


बालाघाट। कलेक्ट्रेट कार्यालय की कैंटीन में गुरुवार की दोपहर उस वक्त भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। जब अचानक ही मधुमक्खियों की झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गनीमत रही कि मधुमक्खियां कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के चेंबर और बैठक रूम में नहीं पहुंची नहीं तो घटना बड़ी हो सकती थी।

अचानक हुआ हमला:

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित कैंटीन के अंदर ग्राहक बैठे थे और कैंटीन के बाहर बरामदे में कैंटीन कर्मचारी आलू बोंडा समोसा सहित अन्य खाद्यसामग्री बना रहे थे। तभी अचानक कलेक्टर कार्यालय के ऊपर से मधुमक्खियों का झुंड नीचे आया और कैंटीन के बाहर बरामदे में हमला कर दिया। मधुमक्खी के इस हमले में कैंटीन के तीन कर्मचारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रट कार्यालय के पीछे कैंटीन के ऊपर मधुमक्खी का छत है। संभवत: किसी पंछी ने मधुमक्खी के छत्ते पर चोंच मारने से मधुमक्खियां नीचे आई और कैंटीन के बरामदे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। वहीं चर्चा यह भी है कि मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी ने पत्थर आदि मारकर छेड़छाड़ की है जिससे मधुमक्खियां उग्र हो गईं और सभी पर हमला कर दिया।

ये लोग हुए घायल:

मधुमक्खियों के हमले में कैंटीन में काम करने वाले तीन कर्मचारी गणेश पिता मूलचंद यादव 45 वर्ष वार्ड नंबर 23 कालीपाट मंदिर बालाघाट, गंगाराम पिता देवा जी पंचेश्वर 32 वर्ष वार्ड नंबर 24 बालाघाट और सुमित पिता श्यामसुंदर माहुले 25 वर्ष लिंगा बालाघाट निवासी घायल हो गए। जिन्हें चेहरे आदि पर तेज जलन और तेजी से सूजन आने लगी। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया है। वहीं मधुमक्खियों के हमले की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किेए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.