कंजई से परसाटोला के बीच सड़क पर रेत से भरा डंपर पलटा, सात घंटे लगा रहा जाम
बालाघाट/लालबर्रा। लालबर्रा-सिवनी राजमार्ग पर शुक्रवार को रात डेढ़ बजे एक रेत से भरा तेज रफ्तार डंपर कंजई से परसाटोला के बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लगने से करीब सात घंटे आवागमन प्रभावित रहा। ये डंपर लालबर्रा से सिवनी की ओर जा रहा था। दरअसल,लालबर्रा से सिवनी मार्ग पर मरम्मत कार्य किया गया है जहां साइड सोल्डर भरने का काम किया जा रहा है, लेकिन वहां पर मुरम की जगह मिट्टी ठेकेदार द्वारा डलवा दी गई है। साइड सोल्डर में डाली गई मिट्टी वर्षा से कीचड़ में परिवर्तित हो गई हैं और वाहनों के आने जाने वाहन फंस रहे है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं रोज दुर्घटनाएं भी हो रही है।
सड़क से आना जाना करने वाले राहगीरों ने बताया कि लालबर्रा से सिवनी मार्ग राजमार्ग होने की वजह से चौबीस घंटे बड़े से लेकर छोटे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन सड़क के मरम्मत कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर में मुरम की जगह मिट्टी डाल दी है। इधर लगातार मौसम परिवर्तन होने के बाद हुई वर्षा से सड़क किनारे मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। ये मिट्टी वाहनों के आने जाने के दौरान सड़क पर जमा होने से वाहन स्लिप होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है।
वाहनों के थमे रहे पहिए:
जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर डंपर पलटने की वजह से सिवनी-बालाघाट और बालाघाट-सिवनी व जबलपुर सहित अन्य मार्ग पर चलने वाली यात्री बस, डंपर, ट्रक सहित अन्य वाहनों के पहिए शुक्रवार रात डेढ़ बजे से लेकर शनिवार सुबह नौ बजे तक थमे रहे। जेसीबी के माध्यम से डंपर को साढ़े नौ बजे हटाया गया। उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।
दिन में भी हो रही परेशानी:
बताया जा रहा है कि साइड सोल्डर में जब से ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाली गई है, उसके बाद से दिन में भी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क से बड़े वाहनों के गुजरने पर यदि सड़क के नीचे मोटसाइकिल उतारना पड़ता है तो वाहन चालक सहित पीछे बैठने वाले लोग भी गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।
इनका कहना है...
ठेकेदार को साइड सोल्डर में जल्द ही मुरम डलवाने के निर्देश दिए जाएंगे। सड़क किनारे लेवल बराबर करने मिट्टी डाली गई होगी। मिट्टी से लेवल मिलने के बाद मुरम डालना पड़ता है।
-दीपक आड़े, सहायक प्रबंधक, एमपीआरडीसी