विकास हमर सम्मान नि:शुल्क कोचिंग के
तहत सभी कॉलेजों में चल रही है ओरिएंटेशन क्लास
जिला मुख्यालय बालाघाट में जटाशंकर त्रिवेदी अग्रणी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज के साथ ही शासकीय एसएसपी कॉलेज वारासिवनी, शासकीय कॉलेज कटंगी, शासकीय कॉलेज तिरोड़ी, शासकीय कॉलेज बैहर, रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा, शासकीय कॉलेज लांजी, शासकीय कॉलेज मलाजखंड, शासकीय कॉलेज किरनापुर,शासकीय कॉलेज लामता में विकास हमर सम्मान नि:शुल्क कोचिंग के तहत ओरिएंटेशन क्लास चल रही है।
इन सभी जगह इंडेक्शन क्लास संबंधित कॉलेज के नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षकों द्वारा ली जा रही है साथ ही आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के शिक्षकों द्वारा भी सभी कॉलेजों में उपस्थित होकर क्लासेज ली जा रही है । एसडीएम किरनापुर सुश्री निकिता मंडलोई ने बताया कि सभी कॉलेजों पर ओरिएंटेशन क्लासेज चल रही है। जल्द ही विकास हम्मर सम्मान क्लास शुरू होने जा रही है। उल्लेखनीय हैं कि विकास (हमर सम्मान) निःशुल्क कोचिंग क्लासेज कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय बालाघाट पर शुरू हो रही है। साथ ही सभी विकास खंडों पर डिजिटल क्लासेस शुरू हो रही है।