हरगोविंद धुवारे को सहायक संचालक उद्यान का प्रभार सौंपा गया
बालाघाट। श्री सी.बी. देशमुख प्रभारी सहायक संचालक उद्यान के अपनी अधिवार्षिकीय आयु 62 वर्ष पूर्ण कर 31 मार्च 2023 को सेवा निर्वृत हो जाने पर कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने तात्कालिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बिरसा श्री हरगोविन्द धुवारे को अपने कार्य के साथ साथ सहायक संचालक उद्यान बालाघाट का प्रभार सौंपा है। श्री धुवारे को आहरण संवितरण सहित समस्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री धुँवारे के द्वारा उद्यानिकी फल, सब्जी फसलों का रकबा बढ़ाने में जिले के विकासखंड बिरसा मे उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है।पहले उनका कार्य क्षेत्र खंड स्तर तक सीमित था। उनकी कड़ी मेहनत और कार्य कुशलता से सम्पूर्ण बालाघाट जिले मे उद्यानिकी क्षेत्र मे बढ़ोतरी होंगी।