बाबा साहब ने भारत में बुद्ध धम्म को न्याय दिया-एड भिमराव आम्बेडकर

 बाबा साहब ने भारत में बुद्ध धम्म को न्याय दिया-एड भिमराव आम्बेडकर

धम्म संस्था एवम एड.भीमराव आम्बेडकर जी के साथ सारा जीवन धम्म कार्य मे लगाऊंगा-डॉ.हरीष  रावलिया (ट्रस्टी चेयरमैन)

राष्ट्रीय स्तर पर बौद्धो के हितों के कार्यो से भारत देश में सुखद अनुभूति होगी-चरनदास ढेंगरे


बालाघाट-भारतीय बौद्धो की सर्वोच्च धार्मिक सामाजिक संस्था दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया मप्र राज्य शाखा के तत्वावधान में बाबा साहब की जन्मस्थली महू (इंदौर) में दिनांक 13 अप्रैल 2023 को रात्रि 12 बजे समता सैनिक दल के उपस्थिति में बाबा साहब के पौत्र भीमराव आम्बेडकर साहब द्वारा बाबा साहब को गॉड  आफ आनर (मानवंदना) दी गई। संस्था के मध्यप्रदेश राज्य शाखा के तत्वावधान में 14 अप्रैल 2023 को बोधिसत्व डॉ.बाबा साहब आंबेडकर जयंती समारोह में हजारो आंबेडकर अनुयायी धम्म बंधुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहब के पौत्र एड. भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर साहब मुंबई, प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आद. चन्द्रबोधी पाटील साहब नागपुर मंचासीन थे। अध्यक्षता आद. चरनदास ढेंगरे प्रदेश अध्यक्ष बीएसआई म.प्र. द्वारा की गई थी।मंच पर विशेष अतिथि के रूप में संस्था के ट्रस्टी चेयर मेन डॉ.हरीश रावलिया सर मुंबई, संस्था के ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजी. रतन सोमकुंवर साहब, भोपाल ट्रस्टी कैप्टन प्रवीण निखाडे मुंबई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आद. जगदीश गवई साहब , एस.के.भडारे सर, भीमराव कांबले जी, सुषमा ताई पंवार मुंबई, राष्ट्रीय सचिव बी.एच.गायकवाड गुरूजी, एड.एस.एस.वानखेडे सर,राष्ट्रपाल बागडे जी केन्द्रीय सदस्य ,स्स्ष्ठ के असिटेंट स्टाप आफिसर डीएम आचार्य,हिवराले जी ,भोसले जी म.प्र. राज्य शाखा के पदाधिकारीगण तथा इंदौर जिले के 5 उपासिका धम्म प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गये थे,उनकी केन्द्रीय शिक्षिकाए -सुषमा ताई पंवार, लता ताई तायड़े, इंदुमति सुरवाड़े, सुषमा ताई कसबे एवं सरवटकर ताई मंचासीन थे।

ृ14 अप्रैल को प्रात: 11 बजे समता सैनिक दल की परेड के साथ एक धम्म रैली का आयोजन किया गया था। जिसका नेतृत्व आद भीमराव साहब कर रहे थे। समता सैनिक दल परेड करते हुये भीम जन्मभूमि स्थल पहुंचकर बाबा साहब को सलामी दी। संस्था के मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बाबा साहब के जयंती पर उनके जीवन संघर्ष पर उदबोधन दिये। संस्था के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं बोधिसत्व डा. बाबा साहब के पौत्र एड.भीमराव साहब ने अपने उदबोधन के माध्यम से बताया कि बाबा साहब ने भारत में बुद्ध धम्म को न्याय दिया। जिसके कारण बौद्ध धम्म भारत में पुन: पूर्व गति से बढने लगा। उन्होने भीम जन्म भूमि संस्थान के नियोजन पर नाराजगी जताई। जन्मभूमि स्मारक के सामने जो डोम ( पंडाल) लगाके रखा था। उसमें अनुयायियो के जाने-आने में भारी कठिनाई हो रही थी। भगदड में गंभीर हादसा होने की आशंका थी। इसलिये भीमराव साहब ने कहा कि इससे 10 गुना भीड भीमा कोरेगांव, चैत्यभूमि मुंबई में होती लेकिन वहां का नियोजन स्स्ष्ठ के हाथे में रहता और वहां अव्यवस्था नही होती अत: महू का नियोजन भी समता सैनिक दल के हाथो में दिया जाना चाहिए। संस्था के ट्रस्टी चेयर मेन डॉ.हरीश रावलिया जी ने कहा कि भारतीय बौद्धो का सर्वागीण विकास दि बुद्धीस्ट सोसायटी के माध्यम से हो सकता है इसलिये मै अपना सारा जीवन धम्म संस्था एवं एड भीमराव साहब को समर्पित करता हॅू। समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ढेंगरे जी ने सभी के प्रति आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने पर सभी का साधुवाद दिया। दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया महाउपासिका मीराताईजी आंबेडकर एवं आद. चन्द्रबोधी पाटिल साहब इनके एकीकरण पर जनता में सुखद अनुभूती की जानकारी दी, एवं आगे राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे ही बौद्धो के जनहित के कार्य होते रहेगें तो यही सुखद अनुभूती पूरे भारत देश में महसूस होगी। 

कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर शांताराम वाघ सर एवं मेंजर उत्तमराव प्रधान ने करते हुये जानकारी दी है कि संस्था नियमानुसार धम्म कार्य कर रही है। भीम जन्मभूमि स्मारक में हुई अव्यवस्थाओं की उन्होने कडे शब्दो में निंदा की। उक्त समारोह में बालाघाट जिले से प्रदेश सचिव राजकपुर कामडे, जिलाध्यक्ष एस.एल.रंगारे, साधना ढेंगरे डीओ समता सैनिक दल, लकेश वैध महासचिव किरनापुर, नलीनी वाहने सदस्य जिला शाखा विमल वासनिक सदस्य, आशा पटले सदस्य, अज्जु भौतेकर सदस्य सहित जिले एवं प्रदेश के हजारो कार्यकर्ता धम्मबंधु शामिल हुये। इस सम्पूर्ण आयोजन की व्यवस्था जिला शाखा इंदौर के अध्यक्ष शुभम रायपुरे,महासचिव कैलाश एम इंगले एवम उनकी टीम द्वारा की गई थी।

एस.एल.रंगारे

जिलाध्यक्ष

बालाघाट बीएसआई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.