कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस
बालाघाट. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन व समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण होना चाहिए। जिन अधिकारियों ने शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती है, जिनके कारण माह मार्च 2023 में बालाघाट जिले की रेंकिंग अच्छे स्तर पर नहीं आई है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इसके लिए जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी दामिनी सिंह को नोटिस, किरनापुर के खंड शिक्षा अधिकारी जीएस तेकाम का वेतन रोकने, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ पीके अतुलकर के खिलाफ परिनिंदा का पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार लालबर्रा के खंड शिक्षा अधिकारी और नगर पालिका के आवास योजना के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा गया है।
बैठक में जिले के नगरीय क्षेत्र में वर्ष 2016 के पहले की अवैध कॉलोनियों में नियमों के अनुसार बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने के संबंध में सूचना का प्रकाशन कर दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिन कालोनाइजर ने अवैध कॉलोनी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। वर्ष 2016 के पहले एवं बाद की अवैध कॉलोनियों के प्लाट की ब्रिकी पर रोक लगाने की कार्यवाही करने और इस संबंध में जिला पंजीयक को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की भी समीक्षा की गई।