पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता मिला नाबालिगा का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

 पेड़ पर फांसी के फंदे में झूलता मिला नाबालिगा का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका


बालाघाट/उकवा। रूपझर थाना अंतर्गत एक गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब तालाब के किनारे महुआ पेड़ पर फांसी के फंदे से एक किशोरी का शव देखा गया। ये खबर पलभर में आग की तरह फैल गई, जहां आसपास के गांव के भी लोग जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। उप निरीक्षक अर्जुन सेमलिया ने बताया कि मृतका नाबालिग थी और कक्षा बारहवीं में पढ़ती थी। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है, जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

पुलिस को मिला मृतिका का सुसाइड नोट और मोबाइल:

पुलिस जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात मृतका के स्वजन खाना खाकर सो गए थे। उसके पिता खेत में ही सोए थे, जिन्होंने तालाब के पास से गुजरते वक्त महुआ के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी पर लटका अपनी बेटी का शव देखा। ये देखकर वह सहम गए और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। श्री सेमलिया ने बताया कि अभी सुसाइड नोट की जांच नहीं की है। इसके अलावा मृतका का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। मोबाइल की स्क्रीन में मृतका की प्रेमी के साथ फोटो है, जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस मोबाइल का लाक खुलवाने का प्रयास कर रही है। सुसाइड नोट की जांच, मोबाइल में रखीं तस्वीरें और काल डिटेल के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। बताया गया कि मृतका अपना मोबाइल स्जवनों को नहीं देती थी। वह हमेशा मोबाइल अपने पास रखती थी। घटना के बाद मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.