दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एकादश स्थापना दिवस का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

 दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एकादश स्थापना दिवस का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन


बालाघाट। नगर मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 16 गुजरी चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के भव्य एकादश स्थापना महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 23 व 24 अपै्रल किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराया गया। रविवार को शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें उदयपुर राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप राव एंड पार्टी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। 24 अपै्रल को सुबह हवन पूजन कर महाप्रसादी का वितरण किया गया है व दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर वारासिवनी विधायक एवं खनिज निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल भी प्रमुख रूप से शामिल हुये। इस संबंध में एकादश स्थापना समारोह के आयोजक पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 से दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। यह एक सिद्धपीठ मंदिर है जहां भक्तों की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूरी होती है। मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर स्थापना महोत्सव मनाया गया है।

इस अवसर पर पूजा अर्चना व भजन कीर्तन, हवन पूजन सहित भजन संध्या व विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों के सहयोग से महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। इस एकादश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम में वारासिवनी विधायक एवं खनिज निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ंरगलानी, अभय सेठिया, महेन्द्र सुराना, वैभव कश्यप, हीरासिंग भाटिया, पूज्य सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष अमर मंगलानी सहित अन्य बड़ी संध्या में  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.