पहले किया सौदा, खरीददार बनकर पहुंचे अधिकारी

 पहले किया सौदा, खरीददार बनकर पहुंचे अधिकारी

दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

एक व्यस्क पेंगोलिन भी किया बरामद

एसटीएफ जबलपुर, वन अमला वारासिवनी ने संयुक्त रुप से की कार्रवाई


बालाघाट. दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन की तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए पहले अधिकारियों ने सौदा किया। फिर खरीददार बनकर मौके पर पहुंचे। यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र वारासिवनी अमला और एसटीएफ जबलपुर की टीम ने संयुक्त रुप से की है। आरोपियों के कब्जे से एक जीवित वयस्क पेगोंलिन बरामद किया गया है। मामला वन परिक्षेत्र वारासिवनी के ग्राम मंगेझरी का है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पेंगोलिन की तस्करी किए जाने की सूचना एसटीएफ जबलपुर को मिली थी। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम वारासिवनी पहुंची। वन विभाग वारासिवनी के अधिकारियों के साथ एसटीएफ की टीम ग्राम पंचायत मंगेझरी पहुंची। योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 6 अप्रेल की शाम को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में यशलाल पिता हुकुमचंद कटरे (37), राजेश पिता बाबुलाल मर्सकोले (41) दोनों निवासी मंगेझरी, अनतराम पिता रामदास बहेटवार (35) निवासी छोटी कुम्हारी बालाघाट और दिव्यांशु पिता उदेलाल झारिया (30) निवासी सरेखा बालाघाट शामिल है। आरोपियों के कब्जे से दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी है। जो फिलहाल फरार है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि आरोपी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में थे। जिसकी सूचना एसटीएफ जबलपुर को लगी थी। जिसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों से सम्पर्क किया था।

7 लाख 50 हजार में किया था सौदा

एसटीएफ की टीम बीते 2-3 दिनों से आरोपियों के संपर्क में थी। पेंगोलिन की खरीददारी को लेकर आरोपियों से चर्चा कर रही थी। अधिकारियों ने पेंगोलिन का 7 लाख 50 हजार रुपए में सौदा किया। आरोपियों ने उन्हें मिलने का स्थान बताया। आरोपी पेंगोलिन के साथ उस जगह पर पहुंचे। एसटीएफ की टीम और वारासिवनी का वन अमला भी मौके पर पहुंचा। आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जंगल से पेंगोलिन मिलने की जानकारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.