बालाघाट के इतिहास में पहली बार एक साथ 24 बच्चों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

 बालाघाट के इतिहास में पहली बार एक साथ 24 बच्चों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित



बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण सूची में 254 विद्यार्थियों में जिले के 21 छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। 12वीं के भी तीन विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। कुल 24 छात्र-छात्राएं मंगलवार को भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों सम्मानित होंगे।

बालाघाट जिले के लिए अब तक के शिक्षा के इतिहास में पहला मौका है जब एक साथ इतने छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। सोमवार को स्थानीय स्कूल से इन छात्र-छात्राओं को बस से भोपाल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय की मौजूदगी में दो शिक्षकों के साथ रवाना किया गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले जो बस छात्र-छात्राओं के लिए की थी वह पूर्ण रूप से सही नहीं थी। जिसके चलते उस बस को वापस करा कर दूसरी बस को मंगवाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं, पालक व शिक्षकों ने इस उत्कृष्ट परिणाम को लेकर एक दूसरे अनुभव साझा किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.