34 वी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 24 मई को
बालाघाट। जिला तैराकी संघ बालाघाट के तत्वाधान में दिनांक 24 मई 2023 दिन बुधवार को 34 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल डोंगरिया के स्वीमिंग पूल में प्रात: 7 बजे से आयोजित की जावेगी। तैराकी प्रतियोगिता विभिन्न विधाओं में फ्री स्टाईल, बैक स्टोक, बे्रस्ट स्टोक एवं बटर फ्लाई तथा रेले जो कि बालक-बालिक जूनियर गु्रप एवं सब जूनियर ग्रुप और सीनियर खिलाड़ी की उम्र अनुसार ग्रुप 1 ग्रुप 2 ग्रुप 3 एवं ग्रुप 4 में भाग ले सकेंगे। समस्त तैराकी प्रतियोगिताएं जबलपुर से आए एन.आई.एस.तैराकी कोच भी प्रशांत कुशवाहा एवं श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे सम्पन्न होगी। तैराकी प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के सभी आयु वर्गो में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक-बालिका अपने नाम एवं इवेंट आयु अनुसार आयु सत्यता हेतु जनम प्रमाण-पत्र, अंकसूची के मुल प्रति के साथ अंतिम तिथि 23 मई 2023 सायं 7 बजे तक तैराकी संघ के कार्यालय धनराज कॉप्लेक्स अथवा प्रात: बजरंग घाट में पंजीयन करा ले।
जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी/ तैराक को इस वर्ष नीमच शहर में स्थित नगर पालिका तरण पुष्कर में दिनांक 1 जून से 04 जून तक आयोजित 51 वी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता/चैम्पियनशिप 2023 में बालाघाट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगित में भाग ले सकेंगे।
तैराकी संघ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल भाउ एवं सचिव महेन्द्र सुराना उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, शिव मुनेश्वर कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने तैराकों से अपील की है कि जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक तैराक तैराकी संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीयन करा लेवें।