अनुसुचित जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी परिसंघ का गोलमेज सम्मेलन गुलमोहर इन बालाघाट में

अनुसुचित जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी परिसंघ का गोलमेज सम्मेलन गुलमोहर इन बालाघाट में

बालाघाट। अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज 5 मई को शाम 4 बजे होटल गुलमोहर इन बालाघाट में पधार रहे है। पूर्व में परिसंघ का सम्मेलन प्रवृतिका लॉन कटंगी में निर्धारित किय गया था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से बालाघाट किया गया है। उक्ताशय की जानकारी अध्यक्ष श्री अनिरूद्ध गजभिये महासचिव श्री संपतसिंह उइके एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री रामरतन नन्हेट ने दी है। बुद्ध जयंती समारोह में कटंगी (बालाघाट में) होने जा रहा बताया गया है। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष श्री ए.आर.सिंह व श्री एच.डी.भीमटे सम्बोधित करेंगे। बालाघाट में परिसंघ के गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू श्री के.के. तांडेकर अशोक मरावी, महेन्द्र चौरे, महेन्द्र भलावे, रविन्द्र रामटेके, गोपाल वासनिक, संजय उके प्रवीण कावड़े, सिवनी अध्यक्ष श्री ओरीलाल डहाटे, छिन्दवाड़ा अध्यक्ष पंचमलाल मानेश्वर, जबलपुर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कापसे, डिंडोरी अध्यक्ष राम विलास मिथलेस सहित मंडला एवं नरसिंहपुर अध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.