परीक्षा परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, दिया धरना

 परीक्षा परिणाम से नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, दिया धरना


बालाघाट. परीक्षा परिणाम नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया। जेएसटीपीजी कॉलेज परिसर में ही धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरु किया। हंगामा मचाया। सूचना मिलने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे प्रदर्शन स्थल पहुंचे। कॉलेज के गेट का ताला खुलवाया। विद्यार्थियों से चर्चा की। कमेटी बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं पर चर्चा करने आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किए है। इस परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गए। अनेक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम गलत बता रहा है। जिसके कारण विद्यार्थी काफी अक्रोशित है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग कॉलेजों से विद्यार्थी शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकत्रित हुए। अक्रोशित विद्यार्थियों ने पहले कॉलेज के प्रवेश गेट पर ताला जड़ा। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जारी किए गए रिजल्ट पर अपना आक्रोश जाहिर किया।

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय जिन भी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है, उनमें अधिकांश विद्यार्थी फेल हो रहे हैं। पूर्व में भी विश्वविद्यालय से जारी परीक्षा परिणाम में काफी गलत था। जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशान होना पड़ा है। अनेक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के पोर्टल पर नहीं दिख रहा है। पोर्टल पर जब भी परिणाम नजर आता है, वह परिवर्तित होता है। किसी विद्यार्थी को कभी पास तो कभी फेल दिखाया जा रहा है। कभी उसी बच्चे को पूरक दिखाया जा रहा है। वहीं सीसी के अंक भी लगातार परिवर्तित किए जा रहे हैं। कुछेक छात्रों को बहुत कम अंक दिए गए हैं। अनेक छात्रों को एक अंक भी नहीं मिला है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय ने सभी बच्चों के परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं किए है। विद्यार्थियों ने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंकसूची का पुन: मूल्यांकन करने, संतोषजनक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग की है।

ये हैं मांगे

विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में हुई गलती का पता लगाने, उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: जांचने, प्राप्त अंकों की रिटोटलिंग कर उसमें सुधार कर नया परीक्षा परिणाम जारी करने, संशोधित परीक्षा परिणाम यथाशीघ्र जारी किए जाने की मांग की है।

इनका कहना है

विद्यार्थियों ने प्रदर्शन की सूचना नहीं दी थी। छात्रों के गलत परीक्षा परिणाम को लेकर एक कमेटी बनाकर समस्या पर चर्चा की जाएगी। विद्यार्थियों की समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

-गोविंद सिरसाटे, प्राचार्य, जेएसटीपीजी कॉलेज बालाघाट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.