डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार, एक फरार
बालाघाट. डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चाकू और घटना में प्रयुक्त चार बाइक को जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ। पुलिस ने 12 आरोपियों के पास से 34 बाइक जब्त की। जब्त बाइक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है। यह कार्रवाई वारासिवनी पुलिस ने 15 मई की रात्रि में की। पुलिस ने डकैती, बाइक चोरी और चोरी की बाइक खरीदने के मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारासिवनी पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिकन्द्रा में 15 मई की रात्रि में डकैती डालने की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक फरार हो गया। आरोपी पेट्रोलपम्प में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने डकैती व चोरी के मामले में अतुल पिता श्यालाल बिसेन (23) निवासी वार्ड क्रमांक 18 परसवाड़ा थाना नवेगांव, तोहित पिता मदनलाल बिसेन (26) निवासी वार्ड क्रमांक 14 गोपीटोला नेवरगांव थाना वारासिवनी, पंकज पिता योगराज हनवत (20) निवासीवार्ड क्रमांक 16 गोपीटोला नेवरगांव, गजानंद पिता धुरनलाल बिसेन (33) निवासी मेंहदीवाड़ा, विवेक उर्फ राजा पिता नरेन्द्र कनोजे (20) निवासी वार्ड क्रमांक 3 बालाघाट और डिमेश उर्फ रिंकू पिता नेतलाल चौधरी (32) निवासी वार्ड क्रमांक 16 नेवरगांव को गिरफ्तार किया है। जबकि राजू पिता केवलराम मेश्राम (43) निवासी शिवाजी वार्ड शारदा चौक साकोली जिला भंडारा महाराष्ट्र फरार है। वहीं चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में वारासिवनी थाना क्षेत्र के अनिल कुमार पिता मनोज राणा (24) निवासी कोस्ते, गोल्डी पिता वंशी पटले (29) निवासी वार्ड क्रमांक 10 तुमाड़ी, रोहित पिता मिश्रीलाल पटले (24) निवासी वार्ड क्रमांक 15 नेवरगांव, दुर्गाप्रसाद पिता मानक पंचेश्वर (32) निवासी वार्ड क्रमांक 15 मेंहदीवाड़ा, नरेन्द्र पिता नंदलाल गढ़पाल (35) निवासी मेंहदीवाड़ा और सेवन पिता रामराज पंचेश्वर (35) निवासी मेंहदीवाड़ा को भी गिरफ्तार किया है।
इनके पास से जब्त की गई चोरी की बाइक
पुलिस ने इस मामले में अतुल बिसेन, तोहित बिसेन, गजानंद बिसेन के पास से 7-7, पंकज हनवत, डिमेश चौधरी के पास से 2-2, विवेक कनोजे के पास से 3, अनिल कुमार राणा, गोल्डी पटले, रोहित पटले, दुर्गाप्रसाद पंचेश्वर, नरेन्द्र गढ़पाल, सेवन पंचेश्वर के पास से 1-1 बाइक जब्त की है।
महंगी बाइक की चोरी कर बेचते थे सस्ते दाम में
आरोपी अतुल बिसेन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथ राजू मेश्राम निवासी साकोली के साथ महंगी बाइक की चोरी करते थे। ज्यादातर नागपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजमा देते थे। इसके बाद उनके अन्य साथी तौहित बोपचे, पंकज हनवत, गजानंद बिसेन, विवेक कनोजे, डिमेश चौधरी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक को सस्ते दामों में बेचते थे। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी की बाइक की नंबर प्लेट बदल देते थे। बालाघाट जिले की फर्जी रजिस्टे्रशन वाली नंबर प्लेट लगाकर इंजिन व चेचिस का नंबर बदल देते थे। इस तरह से एक गिरोह के रुप में पूरी घटना को अंजाम देते थे।
इनका कहना है
सभी आरोपी एक गिरोह चलाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आए हैं। नागपुर से अनेक बाइक की चोरी की है। उनको कम कीमत में बेच भी दिया है। जिसकी पड़ताल के बाद पुलिस ने 34 बाइक बरामद की है। चोरी की बाइक खरीदने वाले सभी लोागें को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें मुख्य आरोपी की भूमिका अतुल बिसेन और राजू मेश्राम ने निभाई है। फिलहाल राजू मेश्राम फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
-समीर सौरभ, एसपी बालाघाट