पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का करेंगे कार्य-अनुभा मुंजारे

 पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का करेंगे कार्य-अनुभा मुंजारे

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद बालाघाट पहुंची अनुभा मुंजारे


बालाघाट. प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पूर्व नगर पालिका बालाघाट अध्यक्ष अनुभा मुंजारे का 23 मई की देर शाम बालाघाट आगमन हुआ। प्रथम बालाघाट आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। इसके पूर्व लालबर्रा क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने अनुभा मुंजारे का स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे ने कहा कि उनकी विचारधारा हमेशा कांग्रेसी रही है। पंचायत और निकाय चुनाव में उन्होंने कभी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार नहीं किया। वे भाजपा की सदस्यता नहीं ले सकते थे। इस कारण कांग्रेस का दामन थामा है। अब कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आग्रह किया था। इसके अलावा राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, लांजी विधायक हिना कावरे भी लगातार प्रयास करते रही। विधायक हिना कावरे ने ही उन्हें और उनके पुत्र शांतनु को भोपाल ले जाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई है। इस दौरान विधायक कावरे ने कहा कि अनुभा मुंजारे का राजनीतिक जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। जिस विश्वास के साथ उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है, सभी को उम्मीद है कि वह उस पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि अनुभा मुंजारे का पार्टी की सदस्यता लेने पर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर इसका असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्पा बिसेन, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, पूर्व विधायक मधु भगत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.