नई दिल्ली में नवनिर्मित नई संसद भवन का उद्घाटन भारत गणराज्य की राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के हाथों से कराया जाना चाहिए .... कंकर मुंजारे
बालाघाट| पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने जारी अपने बयान में कहा राष्ट्रपति भारत गणराज्य की प्रमुख है उन्हें लोकसभा सदस्य राज्यसभा सदस्य एवं पूरे भारत के विधानसभा के सदस्यों के द्वारा मतदान कर निर्वाचित किया गया है। राष्ट्रपति लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को प्रतिवर्ष बजट सत्र शुरू होने से पहले संबोधित भी करते हैं उसके बाद ही लोकसभा एवं राज्यसभा प्रारंभ किया जाता है प्रधानमंत्री सिर्फ लोकसभा सदस्यों के द्वारा चुने जाते हैं वह केवल सत्तारूढ़ दल एवं सरकार के प्रमुख होते हैं, भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रपति के हाथों नई संसद भवन का उद्घाटन नहीं करा कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है तथा सविधान का भी उल्लंघन किया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों का सिर्फ वोट लेने के लिए राष्ट्रपति के पद पर बैठा दिया गया है, 28 मई 2023 को नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराया जा रहा है उद्घाटन समारोह राष्ट्रपति को आमंत्रण तक भी नहीं देकर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जानबूझकर घोर अपमानित किया गया है जो बहुत ही शानदार बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है जिसे संपूर्ण भारत की जनता एवं दबे कुचले आदिवासी समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा एवं अवसर आने पर इसका जोरदार जवाब देगा।